सेना पर हमला कर हथियार लूटने की फ़िराक में है लश्कर कमांडो अबू दुजाना

नई दिल्ली : इंटेलीजेंस एजेंसियां ने कॉल इंटरसेप्शन और कुछ आईपी एड्रेस के जरिए पता लगाया है कि लश्कर कमांडो अबू दुजाना सेना और अर्धसैनिक बलों के कैंप पर हमले की कोशिश में है. खबर है कि लश्कर आतंकी सेना पर हमला कर हथियार लूटना चाहते हैं.

एक न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट के अनुसार अबू दुजाना को आतंकी हमला करने के लिए हथि‍यारों की जरूरत है, इसलिए वह सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के कैंप पर हमला कर हथियार लूट सकता है. सूत्रों के मुताबिक, उसे इस हमले के लिए पाकिस्तान से उसका आका सैफुल्ला साजिद निर्देश दे रहा है.

सैफुल्ला साजिद ने भारतीय सेना से एके-47 लूटने पर लश्कर कमांडर को एक लाख रुपए इनाम देने की बात कही है. सेना को अबू दुजाना के खूंखार साथि‍यों अबू खालिद, अली और एहसान की भी तलाश है।

Related News