40 लोगों एल एंड टी कैंटीन के भोजन से बीमार

इंदौर: पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की बड़ी कंपनी एलएंडटी ईसीसी फैक्टरी के कैंटीन के खाने से करीब 40 लोग बीमार होगए है. यह घटना बताई जा रही है कि खाने में कीटनाशक के मिलने से हुई है. श्याम के भोजन को खाने के बाद करीब 40 कर्मी अचानक उल्टी करने लगे. 

सभी बीमार कर्मचारियों को इंदौर के यूनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने भी फ़ूड पॉइजनिंग की पुष्टि की है. मैनेजर एसआर सिंह ने भी घटना की पुष्टि की है. जाँच में बताया जा रहा है कि भंडारन कक्ष में दाल दलहन के पास कीटनाशक की गोलिया भी बरामत हुई है.

खाना खा रहे कर्मचारियों ने बताया कि भोजन की थाली से भी गोली मिली, जिसके बाद हड़कम्प मच गया. उसी समय फैक्ट्री को भी सील कर दिया गया है. इस मामले की जाँच पुलिस द्वारा अभी किये जाना बाकि है. इस मामले की जाँच स्वास्थ्य विभाग की टीम भी करेगी. सभी कर्मी सुरक्षित है.           

Related News