शोभा डे के विवादित ट्वीट पर भड़के बिंद्रा, कहा ऐसा

नई दिल्ली : रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों पर लेखिका शोभा डे द्वारा की गई विवादित टिपण्णी की भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने कड़ी आलोचना की है. शोभा ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसको बिंद्रा ने गलत ठहराया है.

बता दे कि शोभा डे ने सोमवार रात ट्वीट किया था कि, रियो ओलंपिक में भारत का लक्ष्य- रियो जाओ, सेल्फी लो, खाली वापस आओ. अवसरों और धन की क्या बर्बादी हो रही है? एकमात्र आशा, अभिनव बिंद्रा स्वर्ण पदक का लक्ष्य. इस ट्वीट से नाराज बिंद्रा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, 'शोभा डे, ये काफी गलत है.

आपको पूरे विश्व के खिलाफ संघर्ष की तैयारी कर रहे एथलीटों पर गर्व होना चाहिए. भारत के लिए गोल्ड पदक जीतने वाले बिंद्रा इस साल रियो ओलंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में सोमवार को बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए और चौथे स्थान पर रहे.

Related News