अमेरिका में जांच के लिये रोका अब्दुल्ला को

श्रीनगर : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को न्यूयाॅर्क स्थित हवाई अड्डे पर जांच के लिये रोक दिया गया। चुंकि मामला सुरक्षा का था, लिहाजा इसके चलते उमर ने भी सुरक्षाकर्मियों को सहयोग दिया। हालांकि उन्होंने इस मामले में आपत्ति भी दर्ज कराई है।

ट्वीट के माध्यम से उमर ने बताया कि यह ऐसा पहला मामला नहीं था, जब उन्हें जांच के नाम पर अमेरिका के किसी एयरपोर्ट पर रोका गया हो। उमर ने बताया कि वे न्यूयाॅर्क विवि के निमंत्रण पर वहां कार्यक्रम को संबोधित करने के लिये गये थे। उनके अनुसार चुंकि वे न्यूयाॅर्क के विवि में बतौर मेहमान के रूप में गये थे, इसलिये जांच के लिये रोकना उन्हें अच्छा नहीं लगा।

उमर ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि उन्होंने न्यूयाॅर्क जाकर भूल की थी। उमर के अनुसार अमेरिका में उनके साथ तीन बार जांच के लिये रोका गया है।उनका कहना है कि वे इस बात से दुःखी है।

Related News