पड़ोसियों के विकास से ही संभव है भारत की आर्थिक प्रगति : मोदी

नई दिल्ली ​: भारत की यात्रा पर पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन अब्दुल गयूम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। इस भेंट के दौरान दोनों ही देशो के मध्य 6 अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मालदीव भारत के सबसे पुराने मित्रों में से है। मालदीव और भारत एक दूसरे के ही साथ एतिहासिक और सांस्कृतिक मूल्यों को साझा करते हैं।

उन्होंने कहा कि  भारत की आर्थिक प्रगति उसके पड़ोसियों के विकास से ही संभव है। यदि आसपास के देशों का विकास नहीं होगा तो भारत का विकास भी संभव नहीं है।  मालदीव का विकास, इसका आर्थिक विकास और सुरक्षा सभी की पहली प्राथमिकता है।

उन्होंने राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन के ही साथ कई मसलों पर जागरूक और सजग रहने की बात कही है। उनके द्वारा कहा गया कि इस मामले में आतंकवाद शामिल है।

Related News