अब सारा बदन छलनी है

काश उससे मेरा फ़ुरकत का ही रिश्ता निकले रास्ता कोई किसी तरह वहाँ जा निकले लुत्फ़ लौटायेंगे अब सूखते होठों का उसे एक मुद्दत से तमन्ना थी वो प्यासा निकले फूल-सा था जो तेरा साथ, तेरे साथ गया अब तो जब निकले कभी शाम को तन्हा निकले हम फ़क़ीराना मिज़ाजों की न पूछो भाई हमने सहरा में पुकारा है तो दरिया निकले पहले इक घाव था अब सारा बदन छलनी है ये शिफ़ा बख्शी, ये तुम कैसे मसीहा निकले

Related News