आप कार्यकर्ताओ से बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में रैली के दौरान मारपीट

लखनऊ: बनारस हिंदी यूनिवर्सिटी में आप कार्यकर्ताओ और बीएचयू सुरक्षाकर्मियों के बीच बुधवार को रैली निकालने के दौरान जमकर मारपीट हुई. मारपीट में महिलाओं सहित आप कार्यकर्ताओ को गम्भीर चोटे आई है.

जानकारी के अनुसार, यूनिवर्सिटी स्थित साइबर लाइब्रेरी को 24 घंटे खोले जाने की मांग को लेकर छात्र आठ दिन से अनशन पर बैठे थे. इसी सिलसिले में दो दिन पूर्व बीएचयू प्रशासन द्वारा दर्ज़नो छात्रों को निलम्बित किया गया था. इसी के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लंका चौराहे से रैली निकाल कर विरोध दर्ज़ करवाया जा रहा था. छात्रों द्वारा रैली के दौरान नारे लगाते हुए कुलपति प्रो.गिरीशचन्द्र त्रिपाठी से मिलने का प्रयास किया गया.

जहाँ महिला महाविद्यालय के पास प्रॉक्टिरियल बोर्ड के सदस्यों और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने से नाराज आप कार्यकर्ताओं ने बीएचयू प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए वहीं बैठ कर विरोध प्रदर्शन करने का प्रयास किया जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई.

Related News