मेट्रो सर्विस के उद्घाटन पर केजरीवाल को न बुलाए जाने से 'आप' खफा

नई दिल्ली. गौरतलब है की रविवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदरपुर-फरीदाबाद मेट्रो सर्विस का औपचारिक रूप से उद्धाटन किया था, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस उद्घाटन समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को न बुलाए जाने पर आप पार्टी ने DMRC  'दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन' को दोषी ठहराते हुए इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. व आप की दिल्ली यूनिट के सेक्रेटरी सौरभ भारद्वाज ने विरोधस्वरूप कहा की DMRC को इस गंदी राजनीती से दूर रहना चाहिए सौरभ ने कहा की DMRC एक प्रोफेशनल ऑर्गनाइजेशन है. तथा DMRC केंद्र और दिल्ली सरकार का ज्वाइंट वेंचर है. 

जब दिल्ली मेट्रो के एक्सटेंशन का प्लान घोषित हुआ था. तब दिल्ली सरकार को DMRC ने अपने भरोसे में लिया था परन्तु इस बार ऐसा नही हुआ है. आप पार्टी के इस आरोप के बाद DMRC के एक प्रमुख अफसर ने कहा की यह जो कार्यक्रम था वह हमारी तरफ से नही बल्कि हरियाणा सरकार की और से आयोजित किया गया था. हरियाणा सरकार ने ही बदरपुर-फरीदाबाद मेट्रो नेटवर्क की फंडिंग की है.

 

Related News