’आप’ का घालमेल, फर्जी नाम से लिये 70 करोड़

नई दिल्ली :  आम आदमी पार्टी ने 70 करोड़ रूपये फर्जी रूप से लिये है। यह आरोप पार्टी के पूर्व नेता देवेन्द्र सहरावत ने लगाया है। उन्होंने यह दावा किया है कि आम आदमी पार्टी ने 70 करोड़ रूपये का यह घालमेल एक्सिस बैंक के माध्यम से फर्जी कंपनियों के नाम पर हवाला से लिये है।

गौरतलब है कि इसके पहले भी सहरावत आप पर आरोप प्रत्यारोप लगा चुके है। सहरावत ने अपने दावे को मजबूत करने के लिये दो चेकों की तस्वीर भी ट्वीटर पर अपलोड की है। उन्होंने कहा है कि आप ने नये खातों में 35-35 करोड़ रूपये लिये है।

उनका कहना है कि जिस ग्लैमर स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने आप को 35 करोड रूपये दिये है वह कंपनी फर्जी है, क्योंकि इस कंपनी का नाम पंजीकृत कंपनियों की सूची में है ही नहीं। हालांकि अब यह बात जरूर है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से सहरावत के आरोपों का जवाब अभी सामने नहीं आया है।

ख़त्म नहीं हो रही आम आदमी पार्टी की मुश्किलें, विधायक पवन कुमार शर्मा को...

Related News