केजरीवाल सरकार को भाया कन्हैया कुमार का नारा

नई दिल्ली : जेएनयू विवाद का समर्थन करने वाली अरविन्द केजरीवाल की सरकार ने अब आजादी के लिए हुंकार भरी है। दिल्ली सरकार ने अपने कामकाज को दिखाने के लिए अपने विज्ञापनों में आजादी के नारे का इस्तेमाल करने पर विचार कर रही है।

जेएनयू विवाद के दौरान से यह नारा काफी प्रचलित हुआ था। इसी नारे के कारण जेएनयू छात्र संघ का अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज हुुआ था। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के अनुसार, शहर के कई हिस्सों में होर्डिंग्स औऱ पोस्टर लगाए गए है। आगे अखबारों औऱ रेडियो पर भी ऐसे विज्ञापन दिए जाएंगे।

जल मंत्री कपिल मिश्र ने कुछ पोस्टरों की तस्वीर को ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है कि बढ़ती महंगाई से आजादी, गलत बिलों से आजादी। इसके साथ ही मिश्र ने लिखा है कि आजादी, आजादी हम लेके आए है आजादी।

Related News