स्मृति ईरानी के घर के बाहर कांग्रेस - आप का प्रदर्शन

नई दिल्ली : फर्जी डिग्री को लेकर गलत हलफनामा देने के विवाद में घिरी केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के घर के बाहर सोमवार को कांग्रेस और AAP कार्यकर्ताओं ने खूब जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. कांग्रेस के स्टूडेंट विंग NSUI ने पहले ही इस मसले पर प्रदर्शन की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद सुबह से ही मंत्री के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस सुरक्षा बल तैनात करना पड़ा. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार और बीजेपी के भ्रष्ट मंत्रियों के विरुद्ध एक बार‍ फिर से मोर्चा प्रारम्भ करते हुए जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन किया.

पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन ललित मोदी मामले में सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे समेत डिग्री मामले में स्मृति ईरानी और घोटाला मामले में पंकजा मुंडे के त्याग पत्र को लेकर मांग की. केंद्रीय मंत्री के घर के बाहर भारी संख्या में प्रदर्शन के लिए इकट्टा हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस पर जोरो शोरो से नारेबाजी की और केंद्र से जल्द से जल्द निर्णय लेने के लिए कहा. विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं के हाथों में तख्ति‍यां भी थीं.

Related News