नरेंद्र मोदी से 2 दिन पहले चीन जायेंगे आमिर

बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता आमिर खान अपनी फिल्म ‘पीके’ के चीनी संस्करण के प्रीमियर में शिरकत करने के लिए अगले सप्ताह की शुरुआत में बीजिंग जाएंगे. आपको बतादे उनका दौरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के ठीक 2 दिन पहले होगा. सूत्रों ने बताया कि चीन में भारत के सबसे लोकप्रिय फिल्म अभिनेता आमिर अपनी पिछली फिल्म ‘3 इडियट्स’ की सफलता के बाद निर्देशक राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा के साथ प्रीमियर के लिए 11 और 12 मई को बीजिंग तथा शंघाई का दौरा करने पहुचेंगे.

फिल्म 22 मई को चीन में 3,000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होगी. आमिर की चीन की यह पहली यात्रा होगी और उम्मीद है कि ‘पीके’ को ‘3 इडियट्स’ जैसी ही सफलता मिलेगी. प्रसिद्ध चीनी हास्य अभिनेता वांग बाओकिंग ने फिल्म में आमिर के एलियन किरदार को अपनी आवाज दी है. ‘पीके’ में आमिर की सह कलाकार अनुष्का शर्मा ने बीजिंग फिल्म महोत्सव में अपनी फिल्म ‘एनएच-10’ की प्रदर्शनी के लिए हाल में बीजिंग का दौरा किया था.

 

 

Related News