आमिर के असहिष्णुता पर 'देश छोड़ो' बयान पर रक्षा मंत्री का निशाना

पुणे: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा आमिर खान के 'देश छोड़ो' वाले बयान को घमंड भरा बताते हुए उन पर निशाना साधा है. रक्षा मंत्री ने सियाचिन पर मराठी पत्रकार-लेखक नितिन गोखले की पुस्तक के विमोचन पाय यह बात कही. 

उन्होंने कहा, "एक अभिनेता ने कहा है की उसकी पत्नी भारत से बाहर जाना चाहती है. यह बेहद घमंड भरा बयान है. अगर में गरीब हूँ. मेरा घर छोटा है तो क्या हुआ, मैं तब भी अपने घर से प्यार करूँगा और हमेशा उसे बंगला बनाने का सपना देखूंगा."

इससे पहले पिछले साल बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने असहिष्णुता पर सुर से सुर मिलते हुए कहा था की, वह इस तरह की बढ़ती घटनाओ से स्तब्ध है, और उनकी पत्नी किरण राव ने उनको सुझाव तक दिया है था की देश छोड़ दे.

Related News