आमिर के घर INS विक्रांत

‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान ने बाइक खरीदी है. इस बाइक को खरीदने के लिए उन्होंने कुछ स्पेशल किया है. यह बाइक बजाज की है. इस बाइक को भारत के गौरवशाली विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के पिघले लोहे से बनाया गया है. आमिर को जब यह पता चला कि इस बाइक में आईएनएस विक्रांत का लोहा लगाया है तो उन्हें इस बाइक को खरीदने की प्रेरणा मिली.

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में आईएनएस विक्रांत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जब बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज को यह पता चला कि आमिर यह बाइक ऑर्डर करना चाहते है तो उन्होंने आमिर के लिए अनूठी बजाज वी मोटरसाइकिल तैयार करने का फैसला कर लिया.

राजीव ने आमिर के घर जाकर उन्हें यह वी-15 मोटरसाइकिल दी है. आमिर इस मोटरसाइकिल को खरीदकर बहुत खुश है. आमिर ने कहा है कि इस मोटरसाइकिल को पाना गौरवपूर्ण क्षण है. इस मोटरसाइकिल में इतिहास का एक अंश है.

Related News