तो अपने मेहमानों से ऐसे पीछा छुड़ाते है आमिर...

अभिनेता आमिर खान जो की आजकल अपनी फिल्म दंगल के ट्रेलर के लिए कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में है. वैसे भी आमिर की दंगल का ट्रेलर काफी दिनों पहले से ही रिलीज हो गया है. जिसे सभी ने पसन्द भी किया है. इस फिल्म में अभिनेता आमिर ने भी खूब पसीना बहाया है.

अभी वैसे भी आमिर खान हमे मुम्बई में संपन्न हुए मामी फिल्म फेस्टिवल में भी दंगल की स्टार कास्ट के साथ में नजर आ चुके है. अब एक बार फिर से अभिनेता आमिर खान के चर्चे है. इस बार आमिर के चर्चा में रहने की वजहः है मेहमानों का निर्गमन, आपको बता दे की बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान अपने मेहमानों को विदा होने के लिए एक खास संकेत देते हैं. 

और यह तरीका उन्होंने अपने चाचा नासिर हुसैन से सीखा है. अपने एक बयान में आमिर खान ने कहा कि, जब भी मेहमानों के आने के बाद समय अधिक हो जाता है तो वह सीधे खड़े हो जाते हैं और मेहमानों से कहते हैं, ‘‘आपसे मिलकर अच्छा लगा.’ जिसका मतलब होता है कि ‘‘अलविदा. कृपया अब घर चले जाएं.’’

Video : दंगल पर बेस्ड फनी विडियो हुआ वायरल

Related News