बीजेपी को हराने के लिये यूपी में प्रचार करेगी ’आप’

नई दिल्ली :  आम आदमी पार्टी ने यह साफ कहा है कि यूपी चुनाव में पार्टी हिस्सा नहीं लेगी। हालांकि पार्टी का कहना है कि भले ही चुनाव में जोर आजमाइश नहीं की जाये लेकिन बीजेपी को हराने के वास्ते प्रचार जरूर किया जायेगा। अभी यह स्पष्ट नहीं किया जा सका है कि ’आप’ यूपी में किसके साथ होकर बीजेपी के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

गौरतलब है कि यूपी में 11 फरवरी से विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शुरू होना है। पार्टी प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने बताया कि पार्टी गोवा और पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बीजेपी को धोखा देने वाली पार्टी तथा राजनीति में सबसे बड़ी बुराई बताया है। यूपी चुनाव प्रचार के दौरान हमारी पार्टी बीजेपी की असलियत लोगों के सामने उजागर करेगी।

माहेश्वरी ने चुनावी प्रचार कार्यक्रम को जल्द ही अंतिम रूप देने की बात कही है। उनका यह भी कहना है कि यूपी में हम अपने हिसाब से राजनीति करेंगे, लेकिन इसमें हम किसी का फायदा भी नहीं सोच रहे है।

आम आदमी पार्टी ने घोषित किया गोवा से अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का नाम

 

Related News