'वोदका डायरीज' में होंगी आलोक श्रीवास्तव की शायरी

शायर आलोक श्रीवास्तव की कविताएं फिल्म 'वोदका डायरीज' में सुनाई देगी। इस फिल्म में केके मेनन और राइमा सेन जैसे स्टार्स हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों कुल्लू-मनाली में हो रही है। बता दें, इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है कुशल श्रीवास्तव। बतौर डायरेक्टर यह उनकी पहली फिल्म हैं।

गौरतलब है आलोक की कविताओं को लीजेंड ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह और महानायक अमिताभ बच्चन भी पेश कर चुके हैं।  

आलोक ने बताया कि फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री की तहकीकात है, लेकिन इसका स्टाइल अनोखा और सबसे अलग है। दरअसल इस फिल्म में एक ऐसा किरदार है जो लगातार कविताएं सुनाता रहता है। 

आलोक के कुछ चर्चित शेर -

ये सोचना ग़लत है के' तुम पर नज़र नहीं, मसरूफ़ हम बहुत हैं मगर बेख़बर नहीं.

अब तो ख़ुद अपने ख़ून ने भी साफ़ कह दिया,  मैं आपका रहूंगा मगर उम्र भर नहीं.

ज़रा पाने की चाहत में बहुत कुछ छूट जाता है, नदी का साथ देता हूं, समंदर रूठ जाता है.

ग़नीमत है नगर वालों लुटेरों से लुटे हो तुम, हमें तो गांव में अक्सर, दरोगा लूट जाता है.

जिसका तारा था वो आंखें सो गई हैं, अब कहां करता है मुझ पर नाज़ कोई.

घर में झीने रिश्ते मैंने लाखों बार उधड़ते देखे, चुपके चुपके कर देती है जाने कब तुरपाई अम्मा.

बाबूजी गुज़रे आपस में सब चीज़ें तक़सीम हुईं, तब- मैं घर में सबसे छोटा था, मेरे हिस्से आई अम्मा.

‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ का धांसू पोस्टर हुआ OUT

मैं तो सभी अभिनेताओ को शर्टलेस ही देखना चाहती हूँ.....

ऋतिक-करण की लड़ाई में सैफ की बेटी सारा उलझी...

 

 

 

Related News