एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के नए प्रमुख बने आकार पटेल

लंदन: लेखक और पत्रकार आकार पटेल को एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के प्रमुख पद के लिए चुना गया है। उन्होंने गुरुवार को संगठन के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला। वह इस मानवाधिकार संगठन के कार्यो की भारत में अगुआई करेंगे। संगठन ने अपने बयान में कहा कि आकार भारत में प्रमुख राजनीतिक सलाहकार, रणनीतिकार और प्रवक्ता के रूप में सगठन को प्रभावी बनाने की दिशा में काम करेंगे। आकार पटेल भारत व पाकिस्तान में एक जाने-पहचाने स्तंभकार हैं और टीवी व रेडियो से भी स्वतंत्र विशेषज्ञ के रूप में जुडे रहे हैं। 

वे 2002 के गुजरात दंगों पर राइट्स एंड रांगस नाम से एक रिपोर्ट के सह लेखक रहे हैं। साथ ही उन्होंने टेक्सटाइल इंडस्ट्री की पृष्ठभूमि पर इंडिया लो ट्रस्ट सोसाइटी नाम से भी एक पुस्तक लिखी है, जो इसी साल प्रकाशित हुई है। एमनेस्टी इंटरनेशनल के वैश्विक परिचालनों की वरिष्ठ निदेशक मीनार पिंपल ने कहा, 'हमें खुशी है कि आकार सगठन से जुड़ रहे हैं। पत्रकारिता और लेखन में मानवाधिकारों के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए आकार इस पद के सर्वथा योग्य हैं।' पटेल ने अपनी नियुक्ति पर कहा, 'एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया की टीम शानदार है, जो महत्वपूर्ण काम करती है। मैं उनके साथ काम करके गौरवान्वित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।' 

Related News