आज इन मन्त्रों का करें जाप, प्रसन्न हो जाएंगे सूर्य देव

हमारे शास्त्रो में सूर्य पूजा के लिए कई मंत्र बताए गए हैं, इन मंत्रों का जप सुबह-सुबह करना चाहिए. रविवार से शुरू करके हर रोज सूर्य मंत्रों का जप करें और सूर्य को जल अर्पित करें. ये उपाय सभी सुख प्रदान करने वाला माना गया है और सूर्य नमस्कार करने से बल, बुद्धि, विद्या, वैभव, तेज, ओज, पराक्रम व दिव्यता आती है. आपकी सभी परेशानियों से जल्द ही निजात मिल जाता है. 

रविवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान करें इसके बाद किसी मंदिर या घर में ही सूर्य को जल अर्पित करे इसके बाद पूजन में सूर्य देव के निमित्त लाल पुष्प, लाल चंदन, गुड़हल का फूल, चावल अर्पित करें. गुड़ या गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं और पवित्र मन से नीचें दिए हुए सूर्य मंत्र का जाप कर सकते हैं.अपने माथे में लाल चंदन से तिलक लगाए.

प्रात: स्मरामि खलु तत्सवितुर्वरेण्यम् रूपं हि मण्डलमृचोथ तनुर्यजूंषि. सामानि यस्य किरणा: प्रभवादिहेतुं ब्रह्माहरात्मकमलक्ष्यमचिन्त्यरूपम्

कुछ इस तरह होगा आज इन राशिवालों का दिन, जानिए क्या कहता है आपका राशिफल

आज इन राशिवालों को रहना हो सावधान, वरना हो सकता है कुछ बुरा

आज इन तीन राशियों के लिए शुभ होगा दिन, जानिए क्या कहता आपका राशिफल

Related News