यहाँ जानिए आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

आप सभी को बता दें कि पंचांग से शुभ अशुभ समय का ज्ञान होता है. ऐसे में प्रतिदिन प्रातःकाल पंचांग पढ़ना चाहिए और यह सूर्य तथा चंद्रमा की गति की बताता है. ऐसे में मुहूर्त का अपना विशेष महत्व है और प्रत्येक कार्य शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. इसी के साथ अभिजीत मुहूर्त किसी भी कार्य को आरम्भ करने के लिए बहुत से श्रेयष्कर है और राहुकाल में कोई भी कार्य नही शुरू करें. वही चंद्रमा जिस राशि में स्थित हो उसका भी अपना एक महत्व है. उस ग्रह के बीज मंत्र का जप उस दिन अवश्य करना चाहिए.

आज का पंचांग -

माह-आषाढ़ पक्ष-कृष्ण वार-गुरुवार तिथि- तृतीया 05:09 pm के बाद चतुर्थी नक्षत्र-उत्तराषाढा 03:40 pm तक फिर श्रवण करण-विष्टि 05:09 pm तक फिर बव सूर्य राशि-मिथुन स्वामीग्रह-बुध चंद्र राशि-  मकर, स्वामीग्रह-शनि सूर्योदय- 05:28 am सूर्यास्त; 07:17 pm शुभ मुहूर्त- अभिजीत मुहूर्त 11:55 am से 12:50 pm अशुभ मुहूर्त- राहुकाल-दोपहर 01:30 बजे तक 03 बजे तक

आज नहीं है कोई शुभ मुहूर्त, जानिए आज का पंचांग

यहाँ जानिए आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

यहाँ जानिए आज का राहुकाल और शुभ मुहूर्त

Related News