यहाँ जानिए आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

आजकल लोग शुभ और अशुभ मुहूर्त देखने के बाद काम शुरू करते हैं और ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आज का यानी 13 सितंबर का पंचांग. वैसे हर दिन प्रातःकाल पंचांग पढ़ना शुभ माना जाता है और पंचांग से शुभ तथा अशुभ मुहूर्त का ज्ञान भी होता है. इसी के साथ शुभ समय में किये गए कार्य का परिणाम भी अच्छा होता है और राहुकाल में कोई भी कार्य आरंभ नहीं करना चाहिए. इसी के साथ चंद्रमा जिस राशि तथा नक्षत्र में हो उसके स्वामीग्रह की पूजा करने से दिन अच्छा गुजरता है. कहते हैं अभिजीत मुहूर्त भी बहुत श्रेयस्कर होता है और हर दिन मंदिर अवश्य जाना चाहिए. इसी के साथ भगवान की परिक्रमा करने से कष्ट कटते हैं.

आज का पंचांग - 

वार- शुक्रवार माह- भाद्रपद पक्ष- शुक्ल तिथि- चतुर्दशी 07:32am तक फिर पूर्णिमा नक्षत्र- शतभिषा 08:01pm तक फिर पूर्वभाद्रपद करण- वणिज सूर्य राशि- सिंह,स्वामीग्रह-सूर्य चंद्र राशि- कुम्भ राशि, स्वामी-शनि शुभ मुहूर्त- अभिजीत- 11:52am से 12:41pm तक अशुभ मुहूर्त- राहुकाल- प्रातः10:30 बजे से 12बजे तक

सुबह 11 बजे से है शुभ मुहूर्त, करें सभी काम

आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो रहा है राहुकाल, न करें कोई शुभ काम

यहाँ जानिए आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Related News