यहाँ जानिए आज जन्मे बच्चों का भविष्य और आज का पंचांग

आजकल लोग राशिफल से ज्यादा पंचांग देखकर दिन की शुरुआत करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आज का पंचांग. आइए देखते हैं. 

आज जन्म लेने वाले बच्चों का भविष्य- आप सभी को बता दें कि ज्योतिषों के अनुसार आज जिन बच्चों का जन्म होगा वो बहुत ही कुशाग्र बुद्धि के स्वामी होते हैं और इसी के साथ वह संपन्न तथा भाग्यशाली होंगे. कहा जा रहा है कि आज जन्मे बच्चे का अपना एक अलग सामाजिक महत्व होगा और वह संगीत तथा काव्य के प्रेमी होंगे. इसी के साथ उनके मित्रों की संख्या ज्यादा होगी और माता पिता के आज्ञाकारी होंगे तथा आजीवन उनके आदेशों का पालन करने वाले होंगे. ऐसे बच्चे सफल फ़िल्म निर्देशक हो सकते हैं और खेल में भी जाने के अवसर मिल सकते हैं. आज जन्मे बच्चे यारों के यार होंगे और उनके पास खूब चल तथा अचल संपत्ति होगी.

आज का पंचांग - माह-वैशाख पक्ष-कृष्ण वार-शुक्रवार तिथि- सप्तमी 02:41 pm तदुपरांत अष्टमी नक्षत्र- उत्तराषाढा 11:16 pm तक फिर श्रवण करण- बव 02:41 pm तक फिर बालव सूर्य राशि-मेष, स्वामीग्रह-मंगल चंद्र राशि- मकर, स्वामीग्रह-शनि सूर्योदय-05:49 am सूर्यास्त; 06:48 pm शुभ मुहुर्त- अभिजीत मुहर्त -11:53 am से 12:45 pm अशुभ मुहुर्त- राहुकाल-10:30 am से दोपहर12 बजे तक

कालाष्टमी पर इस आरती से करें भैरव बाबा को खुश

भाई कार्तिकेय ने बनाया था भगवान गणेश को एकदन्त

जल्द विवाह के लिए भोलेनाथ को चढ़ाये यह फूल

Related News