यहाँ जानिए आज का पंचांग और शुभ मुहूर्त

आजकल लोग अपने दिन की शुरुआत पंचांग देखकर करते हैं ऐसे में आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं आज का पंचांग.

आज का पंचांग - पंचक जारी है. आशा दशमी. सौरभौम दशमी. आरोग्य दशमी. सूर्य दक्षिणायन. सूर्य दक्षिण गोल. हेमंत ऋतु. मध्याह्न 1.30 बजे से सायं 3 बजे तक राहु कालम.

16 कार्तिक (सौर) शक 1941, 23 कार्तिक मास प्रविष्टे 2076, 9 रवि-उल-अव्वल सन् हिजरी 1441, कार्तिक शुक्ल दशमी प्रात: 9.55 बजे तक उपरांत एकादशी, शतभिषा नक्षत्र प्रात: 9.15 बजे तक तदनंतर पूर्वा भाद्रपदा नक्षत्र, ध्रुव योग प्रात: 8.42 बजे तक पश्चात व्याघात योग, गर करण, चंद्रमा रात्रि 5.29 बजे (सूर्योदय से पहले) तक कुंभ राशि में उपरांत मीन राशि में.

यहाँ जानिए आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

इस समय आज है राहुकाल, भूलकर भी ना करें कोई शुभ काम

यहाँ जानिए आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Related News