आधार संग्रहण में उत्कृष्ट कार्य करने पर 21 बीएलओ को किया सम्मानित

खरगोन । ई-रोल के अंतर्गत आधार संग्रहण में उत्कृष्ट कार्य करने पर एसडीएम श्री ओमनारायण सिंह ने गत दिवस विधानसभा 185 के 21 बीएलओं को आयोजित कार्यालय में प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इनमें लोनारा के मतदान केन्द्र 7 के बीएलओ श्री नेपालसिंह चौहान, 9 लोनारा के श्री बालकृष्ण मंडलोई, 26 बगुद के बीएलओ श्री मदनलाल सोलंकी, 33 ऊनखुर्द के श्री महावीर लेवा, 37 घोटिया के श्री परसराम नीगोले, 43 गावला के श्री संतोष वर्मा, 46 अघावन के श्री राजाराम पाटीदार, 50 इदारतपुरा के श्री मनीष सुलया, 53 टेमला के श्री हुकुम पाटीदार, 55 टेमला के श्री जगदीश पाटीदार, 58 रणगांव के श्री महेश पाटीदार, 81 निमगुन के श्री सुधिर जोशी,  86 मांगरूल बुजुर्ग के श्री महेश कुमार ब्राह्मणे, 91 खरगोन के श्री रहिम खान, 204 खेड़ी खुर्द के श्री सुनिल चौहान, 208 डोंगरगांव के श्री रमेश्वर पाटीदार, 238 जामन्या के श्री ओमप्रकाश यादव,  243 गोपालपुरा के श्री उमाशंकर कुशवाह, 252 रूपखेड़ा के श्री तिलोक चंद्र पटेल तथा 253 गाड़ाघाट के बीएलओ श्री जसमत सिंह अलावा को सम्मानित किया है।

अपनी ही भाभी के साथ शख्स ने बनाए शारीरिक संबंध, घर लौटा भाई तो...

दुल्हन के जोड़े से लेकर शॉर्ट ड्रेस तक हर कपड़े में ग्लैमरस लगती है ज़रीन खान

इन प्रश्नों के साथ शुरू करें अपने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

Related News