शशिकला का विरोध करने वाली दीपा हुई लापता

नई दिल्ली : तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की भतीजी दीपाजयकुमार, शशिकला का विरोध करने के बाद अचानक लापता हो गई है। गौरतलब है कि जयललिता की मौत के बाद एआईएमडीके के लोग अब शशिकला को पार्टी की कमान सौंपना चाहते है और इस मामले में पार्टी नेताओं ने शशिकला से संपर्क भी स्थापित किया था।

बताया जाता है कि शशिकला का विरोध यूं तो किसी पार्टी नेता ने नहीं किया है लेकिन दीपा ही एक मात्र ऐसी है, जिसने शुरूआत तौर से ही शशिकला के विरोध में अपना मोर्चा खोल रखा है। जानकारी मिली है कि दीपा इस बात को स्वीकार कर चुकी है कि उसके और शशिकला की पटरी कभी नहीं बैठी।

दीपा के लापता होने की जानकारी उसकी चचेरी बहन अमृता एस. ने सार्वजनिक रूप से साझा करते हुये बताया कि उनका मन डर रहा है, कि पता नहीं दीपा के साथ क्या हुआ होगा या फिर वह किस स्थिति में होगी। बताया गया है कि शशिकला का विरोध करने वाली दीपा ने यह कहा था कि लोग शशिकला के नेतृत्व को पचा नहीं सकेंगे, इसलिये उनके नाम पर बिल्कुल भी विचार न किया जाये।

शशिकला को कमान सौंपना चाहते है पन्नीरसेल्वम

Related News