10 डॉलर नोट पर दिखेगी पहली बार किसी महिला की तस्वीर

वॉशिंगटन: अमेरिका में ऐसा पहली बार होगा जब 10 डॉलर के नोट पर किसी ख्याति प्राप्त महिला की तस्वीर छापी जायेगी. इस ऐतिहासिक निर्णय पर मोहर नियमो को उल्लघन करके लगाई गयी. इससे पहले कभी भी अमेरिकी करंसी पर किसी महिला की तस्वीर नहीं लगाईं गयी थी. अब तक नोटों पर सिर्फ राजनीतिक नायकों की ही तस्वीर को  देखा जाता था. हालांकि महिला की तस्वीर वाले 10 डॉलर के नोट के आने के लिए लम्बा इन्तजार करना होगा. 10 डॉलर के नोट पर महिला की तस्वीर छपने में 6 साल का समय लगेगा.

दस डॉलर का ऐसा नया नोट वर्ष 2020 में संविधान के 19वें संशोधन की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर लाया जाएगा. इस संशोधन के आधार पर ही महिलाओं को मताधिकार प्राप्त हुआ था. अमेरिकी वित्त मंत्री जैकब एल ल्यू द्वारा यह खोज की जायेगी कि किस महिला ने पूरे समर्पण के साथ लोकतंत्र की लड़ाई लड़ी थी. इस बात को ध्यान में रखते हुए ही वित्त मंत्रालय ने इस समय अमेरिकी नागरिकों से 10 डॉलर के नए नोट के लिए प्रतीक और डिजाइन को लेकर अपनी राय व्यक्त करने को कहा है. फिलहाल 10 डॉलर के नोट पर अमेरिका के संस्थापक अलेक्जेंडर हैमिल्टन की तस्वीर छापी जाती है.

Related News