शादी नहीं करने वाली लड़की को करनी पड़ती है ये प्रोब्लेम्स फेस

हमारे भारतीय समाज को दो बातो की सबसे ज्यादा चिंता होती है लड़के की नौकरी की और लड़की की शादी की. विवाह की उम्र धर्म, समाज,पारिवारिक वातावरण , शहर और गाँव के आधार पर अलग अलग होती है. शिक्षा भी शादी की उम्र का एक पैमाना होता है. सामन्यतः नगरो में 25-30 शादी की सही उम्र मानी जाती है और गांव वैसे तो जब अच्छा लड़का मिल जाये तब लड़की के हाथ पीले कर दिए जाते है. वैसे गाँव में 17 कम से कम और 22 की उम्र तो ज्यादा आंकी जाती है. अगर लड़की शादी नहीं करने की ठान ले तो उसे परिवार वालो के इमोशनल अत्याचार, जीने मरने की बातो का सामना करना पड़ जाता है.

अगर इस उम्र में लड़की का शादी नहीं रचाई गयी तो पडोसी की तीखी नजरे, रिश्तेदारो की कड़वी बाते, समाज के तानो का सामना करना पड़ता है. अगर लड़की शादी नहीं करे तो लड़की के करैक्टर पर भी समाज सवाल उठाना खड़ा कर देता है. ऐसे में लड़कियों ने एक अच्छी पहल की है. जानते शादी नहीं करने पर आज की लड़की के विचार.

Related News