जल्लीकट्टू के समर्थन में उपवास रखने जा रहे रहमान

साऊथ के सुपरस्टार कमल हासन व रजनीकांत के बाद अब देश के एकमात्र ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने भी अपनी और से तमिलनाडु में पोंगल के मौके पर खेले जाने वाले परंपरागत खेल जल्लीकट्टू वाले मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. जी हां, जिस प्रकार से अभिनेता कमल हासन व रजनीकांत ने अपने बयान में इस खेल का पक्ष लिया था व कमल ने कहा था कि इस खेल का मकसद किसी भी पशु या जानवर को कष्ट या नुकसान पहुचना नहीं है.

हासन ने कहा इस खेल का उद्देश्य सांडो पर नियंत्रण पाना है, न कि सांडो का सिंग तोडना या उन्हें कोई और नुकसान पहुचना. सुनने में आया है की दिग्गज संगीतकार एआर रहमान ने गुरुवार को अपने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "तमिलनाडु की भावना का समर्थन करते हुए मैं कल उपवास रखने जा रहा हूं..."

गौरतलब है की पूर्व में अभिनेता रजनीकान्त ने भी इस खेल का समर्थन किया था. आपको बता दे की देश की सर्वोच्च न्यायप्रणालिका तंत्र सुप्रीम कोर्ट ने बीते साल इस खेल पर यह कहते हुए रोक लगा दी थी व कहा था कि इस खेल में सांडो के साथ क्रूर व्यवहार किया जाता है. 

Related News