B'Day Spl: ऑस्कर विनर ए आर रहमान के TOP 10 बेहतरीन Songs

भारतीय संगीत को अंतराष्ट्रीय ख्याति दिलाने वाले ए.आर.रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 को हुआ था। ए.आर.रहमान ने अपने प्रयोगवादी और प्रतिभाशाली संगीत से भारतीय सिनेमा संगीत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलाई है।

बता दें कि उन्होंने ना केवल हिंदी बल्कि तेलेगु, मल्ल्यालम, कन्नड़ और तमिल भाषा में संगीत दिया है। बता दें कि ए आर रहमान ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के लिए भी संगीत दिया है। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर सुनें उनके एवरग्रीन गानें जिन्हें सुन आपका दिल भी गा उठेगा.....

1.फिल्म: दिल से गाना: दिल से रे

2.फिल्म: रोजी गाना: ये हसीं वादियां

3.फिल्म: बॉम्बे गाना: तू ही रे

4.फिल्म: दिल से गाना: जिया जले

5. फिल्म: रोजा गाना :दिल है छोटा सा

6.फिल्म: रॉकस्टार गाना: नादान परिंदे घर आजा

7.फिल्म:रॉकस्टार गाना: कुन फया कुन

8.फिल्म: हाईवे गाना: माही वे

9.फिल्म: तमाशा गाना: तुम साथ हो

10.फिल्म: मोहनजोदड़ो गाना: तू है

बर्थडे स्पेशल, A. R. Rahman : ताबीज बनाकर पहनूं उसे, आयत की तरह मिल जाए कहीं....

Related News