एक बन्दर, एयरपोर्ट के अंदर...

भुवनेश्वर: शुक्रवार को भुवनेश्वर के बीजू पटनायक एयर पोर्ट का नजारा बदला हुआ था. बदहवास सुरक्षा अधिकारी 12 घंटे से इधर-उधर भाग रहे थे. लगातार फोन किए जा रहे थे. तलाशी अभियान जारी था. यह किसी आतंकी के घुसने या किसी यात्री के पास कोई संदिग्ध सामान के मिलने का मामला नहीं, बल्कि यह माजरा एक बन्दर के एयरपोर्ट में घुसने का है|

दरअसल शुक्रवार सुबह 9 बजे डिपार्चर लाउंज में एक बन्दर देखा गया था. इसकी सुरक्षा विभाग को दी गई, यात्रियों की सुरक्षा से चिंतित आला अधिकारी आनन-फानन में एयरपोर्ट पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू हुआ|

बन्दर ने पकड़ने वालों के छक्के छुड़ा दिए. कभी इस खम्बे पर तो कभी दूसरे पर चढ़ जाता. बन्दर को ललचाने के लिए केले व अन्य सामग्री भी दी गई लेकिन पकड़ में नहीं आया. आखिर वन अधिकारियों को बुलाया गया. जब सामान्य कोशिश सफल नहीं हुई तो ड्रेट गन का उपयोग कर बन्दर को बेहोश किया, बाद में इस बन्दर को नन्दन कानन वन अभ्यारण्य छोड़ दिया|

Related News