जब संसद में दाखिल हुआ बंदर !

नई दिल्ली : कहा जाता है कि संसद की सुरक्षा इतनी कड़ी होती है कि परिंदा भी यहां पर नहीं मार सकता है लेकिन यहां तो एक बंदर ही संसद परिसर में दाखिल हो गया। दरअसल यह बंदर संसद की इमारत के उपर बैठा होता तो ठीक था मगर यह बंदर तो संसद भवन की लाइब्रेरी में घुस गया।

दरअसल यह सेंट्रल हाॅल के पास मौजूद था, जिसके बद वह पत्रकारों व सांसदों हेतु बनाए गए रीडिंग रूम में पहुंच गया, जहां लगभग आधे घंटे तक यह बंदर मौजूद रहा। रीडिंग रूम में समय निकालने के बाद बंदर गैलरी क्षेत्र में रखी मेज पर उछलकूद करने लगा।

इस दौरान वह बिजली के तार पर चढ़ गया और वह लगभग आधे घंटे लाइब्रेरी से बाहर निकलने का प्रयास भी करता रहा। जब सुरक्षा दस्ते ने बंदर को देखा तो सेंट्रल हाॅल का दरवाजा बंद कर दिया गया। सेंट्रल हाॅल में सांसद भी थे। यह बंदर कुछ समय बाद लाइब्रेरी में दाखिल हो गया।

Related News