असम में जादू-टोना के शक में युवक की हत्या

सिल्चर : आधुनिक युग में भी भारत के कई क्षेत्रो में जादू टोनो का प्रचलन जारी है, ऐसी ही एक घटना सामने आई है असम के काचर में चाय बागान में रहने वाले एक मजदूरों ने जादू-टोना करने के आरोप में एक 29 वर्ष के युवक को मौत के घाट उतार दिया. मृतक के पिता के कंप्लेन करने पर पोलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनके खिलाफ करवाई शुरू कर दी है.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चाय बागान में काम करने वाले हजारो मजदूरों ने उज्जल हजाम को मौत के घाट उतार दिया. सभी मजदुर युवक पर काला जादू करने का शक करते थे, उसके इस जादू टोन के कारण कई लड़कियां मानसिक तौर पर बीमार हो गई थीं. मजदूरो के इस हमले से एक अन्य युवक भागने में सफल रहा.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक उज्जल के पिता के द्वारा घटना के बाद लक्ष्मीपुर पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. जानकारी के मुताबिक इन क्षेत्रो में पहले से ही जादू टोनो के नाम पर महिलाओं का उत्पीड़न किया जा रहा है.

Related News