15 लड़कियों को एक साथ डेट करने वाले आदमी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दायर

बीजिंग: आज कल लड़के लड़कियों में डेटिंग का प्रचलन बहुत चल रहा है. लड़का लड़की प्यार में पड़ने से पहले एक दूसरे को जानने के लिए एक दुसरे को डेट करते है. कुछ लड़के एक या दो लड़कियों को एक साथ डेट करने में माहिर होते है लेकिन चीन में तो एक चौकाने वाला मामला सामने अाया. जिसे सुन कर आप भी दंग रह जायेगे. ये मामला है चीन के बीजिंग का जहा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 15 छात्राओं के साथ डेट करने वाले 41 वर्षीय चीनी नागरिक पर बीजिंग में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इस चीनी नागरिक पर अभी धोखाधड़ी का मुकदमा चल रहा है. इस 41 वर्षीय 15 लड़कियों को डेट करने वाले मल्टी टैलेंटेड युवक का नाम तियान है. तियान पर एक महिला से 3,50,000 यूआन (करीब तीन लाख 76 हजार रुपए) की ठगी करने का आरोप है.

तियान इस महिला को काफी लंबे समय से डेट कर रहा है. मेल मिलाप का ये सिलसिला लगभगग 4 साल से चल रहा है. तियान 18 वर्षीय एक लड़की का पिता है. तियान खुद को एक बड़ी कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में बताता था. वह खुद को देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों- सिंगुआ यूनिवर्सिटी और पीकिंग यूनिवर्सिटी का छात्र भी बताता था.

Related News