नेपाल के सांसद के अपहृत भाई का मिला पता

मोतिहारी ​: करीब तीन दिन पूर्व नेपाल के उद्योगपति सुरेश केडिया का अपहरण हो जाने की घटना ने सभी को हिला दिया था। ऐसे में उन्हें मोतिहारी से छुड़ा लिया गया। इस मामले में स्पेशल टास्क फोर्स ने अपहरणकर्ता को पकड़ लिया। एसटीएफ ने केडिया को अपहृत करने में उपयोग किए गए वाहन और हथियार जब्त कर लिए।

दरअसल नेपाल के बीरगंज से केडिया को कुछ बदमाश ले गए थे। उनके अपहरण की जानकारी लगने के बाद पुलिस और उनके परिचितों में हड़कंप मच गया था। अपहर्ताओं ने वारदात के दौरान उनके वाहन चालक को गोली मार दी थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने केडिया के अपहरण के एवज में 100 करोड़ रूपए की मांग की थी। दरअसल सुरेश केडिया को लेकर इसलिए भी गंभीरता बरती गई क्योंकि उनके भाई विमल केडिया सद्भावना पार्टी से सांसद हैं। जिसके कारण आरोपियों की तलाश गंभीरता से की जा रही थी।

Related News