एयर इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, डाक द्वारा शीघ्र करे आवेदन

अगर आप भी एयर इंडिया में नौकरी करने का सपना संजोये बैठे तो यह खबर आप के लिए वाकई ख़ास बन सकती है. एयर इंडिया ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. आप इस जानकारी को पूरा पढ़े. एयर इंडिया लिमिटेड ने सीनियर ट्रेनी पायलट (पी2) और ट्रेनी पायलट (सीपीएल होल्डर) के पदों पर कुल 217 रिक्तियां घोषित की हैं. ये खाली पद स्पेशल रिक्रूटमेंट ड्राइव (SRD) के तहत SC ST और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के द्वारा भरे जाएगे. इनमे सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को जगह नहीं दी गई है. कंपनी ने योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए है.  इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन डाक पत्र के माध्यम  से भेजना होगा. आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2017  है.  भर्ती से जुडी अन्य जानकारी पद, वेतन, योग्यता आदि नीचे दी गई है. 

 सीनियर ट्रेनी पायलट (पी2) (विद ए-320/ बी-737/ बी-777/ बी-787 एंडॉर्स्मेंट) - ट्रेनी पायलट (सीपीएल होल्डर)

कुल पद : 217  (श्रेणी के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण) - एससी, पद : 35 - एसटी, पद : 32  - ओबीसी, पद : 150

योग्यता (उपर्युक्त दोनों पद) मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की हो।  अधिकतम आयु : एससी/ एसटी आवेदकों के लिए 40 वर्ष और ओबीसी आ‌वेदकों के लिए 38 वर्ष।

टेक्निकल/ लाइसेंस योग्यताएं (उपर्युक्त दोनों पद) - डीजीसीए, इंडिया से करंट क्लास - I मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त हो। - करंट सीपीएल/ एटीपीएल हो।  - एफआरटीओ हो।  - वेलिड ईएलपी हो। 

स्टाइपेंड/ वेतन (उपर्युक्त दोनों पद) - ट्रेनिंग के दौरान प्रतिमाह 25,000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा।  - ट्रेनिंग पूरी करने के बाद प्रतिमाह 80,000 रुपये वेतन मिलेगा।

चयन प्रक्रिया (पदानुसार) - सीनियर ट्रेनी पायलट (पी2) पद के लिए : शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को सिम्युलेटर प्रोफिशिएंसी असेस्मेंट चेक (एसपीएसी)  के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा।  - ट्रेनी पायलट (सीपीएल होल्डर) पद के लिए : इस पद के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को रिटन टेक्निकल नॉलेज टेस्ट देना होगा। इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू होगा।

 आवेदन शुल्क -  3000 रुपये। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा। -  डीडी ‘एयर इंडिया लिमिटेड’ के पक्ष में दिल्ली में देय होना चाहिए।  -  एससी/ एसटी आवेदकों के लिए शुल्क देय नहीं है। 

 

आवेदन प्रक्रिया - वेबसाइट  पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर सबसे नीचे की ओर मौजूद ‘करियर’ लिंक पर क्लिक करें।  - इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां ‘रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन्स’ सेक्शन में जाएं। अब इसमें आपको ‘एसआरडी फॉर एससी/ एसटी/ ओबीसी... ट्रेनी पायलट - एयर इंडिया’ शीर्षक नजर आएगा।  - इस शीर्षक के अंतर्गत मौजूद ‘क्लिक हियर टू सी... एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें।  - ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।  - इसके बाद शीर्षक के नीचे मौजूद दूसरे लिंक ‘क्लिक हियर.. एप्लीकेशन फॉर्मेट’ लिंक पर क्लिक करें।  - इस तरह आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें।   - अब इसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करें। साथ ही दाईं तरफ दिए गए निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो चिपकाएं। - फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और डिमांड ड्राफ्ट से जुड़े विवरण अवश्य लिखें।  - इसके बाद ‘डिक्लेरेशन पढ़कर अंत में तारीख लिखकर अपने सिग्नेचर कर दें।  - अब इस भरे हुए आवेदन को जांच लें। इसके बाद आवेदन के साथ डिमांड ड्राफ्ट और जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी अटैच करें।  - इसके बाद सभी को एक लिफाफे में डालें और डाक से तय पते पर भेज दें।  - जिस लिफाफे में आवेदन डालकर भेजें, उसके ऊपर ‘एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ सीनियर ट्रेनी पायलट (पी2)’ या ‘एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ ट्रेनी पायलट’ अ‌वश्य लिखें। 

आवेदन के साथ भेजें ये दस्तावेज - आयु प्रमाणित करने वाले दस्तावेज - योग्यता संबंधित प्रमाणपत्र - अनुभव संबंधित दस्तावेज - जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)  - आवेदन शुल्क के भुगतान का डिमांड ड्राफ्ट - अन्य जरूरी दस्तावेज या प्रमाणपत्र सूचना : सभी प्रमाणपत्रों या दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी भेजें।

आवेदन भेजने का पता जनरल मैनेजर (पर्सनेल), एयर इंडिया लिमिटेड हेडक्वार्टर्स, एयरलाइन्स हाउस, 113 गुरुद्वारा रकाब गंज रोड, नई दिल्ली - 110001

डाक से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख : 25 सितंबर 2017

सूचना : चयनित उम्मीदवारों को शुरुआत में पांच वर्ष के फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त किया जाएगा। उम्मीदवार के बेहतरीन कार्यप्रदर्शन के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट को पांच वर्ष के लिए और बढ़ाया जा सकता है। 

यह भी पढ़े-

आईबी में निकली बंपर भर्तियां, शीघ्र करे आवेदन

दिल्ली यूनिवर्सिटी कर रही है जूनियर असिस्टेंट पद के लिए भर्ती

सेंट्रल रेलवे ने MS/MD कैंडिडेट के लिए जारी किया नौकरी का नोटिफिकेशन

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News