इटावा में बकरा दे रहा दूध

इटावा : उत्‍तर प्रदेश के इटावा जिले में पड़ने वाले गांव अधियापुर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है।जिसके अनुसार एक बकरा दूध दे रहा है। जो गाव वालों के लिए एक चमत्कार कि तरह है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उदल सिंह ने ब्रीडिंग कराने के लिए चार साल के बकरे को खरीदा था। करीब तीन दिनों पहले उसने देखा कि बकरे की शारीरिक संरचना में बदलाव हो रहा है। उसने पहले दिन बकरे से करीब 250 ग्राम दूध निकाला और यह बकरा नियमित रूप से दूध दे रहा है और वह रीप्रोडक्‍शन के काबिल भी है।

वेटनरी अधिकारी अमित सचान ने बताया कि नर जानवरों के दूध देने की घटना असमान्‍य है। बकरे में हार्मोन्‍स के असंतुलन के कारण ऐसी घटना देखने को मिल रही है।

Related News