बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की पढाई के लिए एक बेहतर संस्थान

करियर की राह पर आज आपको ऐसे करियर ऑप्शन प्राप्त हो रहे है. जिनकी मदद से आप अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है. इसी के चलते हम आपको करियर की राह पर एक ऐसे क्षेत्र से अवगत कराते है. जिसमें आप अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है.आज हमारे लिए शिक्षा की बहुत महत्वता है.

कॉलेज का नाम: जगन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली

कॉलेज का विवरण: जगन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली की स्थापना जगन नाथ गुप्ता मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी के तहत हुई है. इस संस्थान में पढाई के साथ ही साथ आप अन्य एक्टिविटी भी सीख सकते है. सबसे अच्छी बात तो यह है की पढाई का एक अच्छा माहौल क्रिएट होता है.

संपर्क: 3, इंस्टीट्यूशनल एरिया, सेक्टर-5, रोहिनी (राजीव गांधी कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट के पास), नई दिल्ली, इंडिया- 110085  फोन : 45184000, 45184001, 45184002 ईमेल: [email protected] वेबसाइट: jimsindia.org 

इस कॉलेज में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित निम्‍नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन डिग्री: बीसीए अवधि: 3 साल  कोर्स का विवरण: इस कोर्स की मान्यता गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली से है. योग्यता: 10 2 इंग्लिश/मैथेमेटिक्स या कंप्यूटर साइंस/ इंफोर्मेटिक्स प्रैक्टिस/ कंप्यूटर एप्लीकेशंस 50 फीसदी अंको के साथ.

कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन डिग्री: एमसीए अवधि: 3 साल 

करियर का बेहतर ऑप्शन -चार्टर्ड अकाउंटेंट

सॉफ्टवेर टेस्टर बन आप भी कमाएं करोडों रुपए

Related News