टैनिंग की समस्या को दूर करता है पके हुए चावल और हल्दी का फेस मास्क

सभी मौसम मैं निकलने वाली धूप त्वचा के लिए बहुत हानिकारक होती है. धूप के कारण त्वचा में टैनिंग की समस्या हो जाती है. टैनिंग की समस्या होने पर त्वचा का रंग काला हो जाता है. जिससे खूबसूरती पर बुरा असर पड़ता है. लड़कियां टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बहुत सारे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, पर कोई फायदा नहीं होता है. आज हम आपको ऐसे फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप टैनिंग, झुर्रियों और खुले हुए रोमछिद्रों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. 

सामग्री- 

चावल- आधा कप, हल्दी पाउडर- 3 छोटी चम्मच, नमक- आधा चम्मच, दही- दो चम्मच, शहद- एक चम्मच 

पैक बनाने के लिए सबसे पहले आधा कप चावल को पानी में डालकर पका लें. अब इसमें एक चम्मच शहद, हल्दी दही और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब इस पेस्ट में थोड़ा सा गर्म पानी मिलाएं. जब यह ठंडा हो जाए तो इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर सूखने दें. बाद में इसे हल्के गुनगुने पानी से साफ करें. ऐसा करने से आपको टैनिंग और झुर्रियों की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

 

त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद होती है पालक

त्वचा में गोरा निखार लाने के लिए लगाएं कलौंजी और दूध का फेस पैक

खूबसूरत दिखने के लिए लगाएं फ्लावर फेस मास्क

Related News