डोपिंग के जाल में फंसा भारत, भारत के 96 एथलीट पाए गए दोषी

नई दिल्ली : वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी ने 2014 में डोपिंग में दोषी पाए गए एथलीटों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में रूस पहले नंबर पर, इटली दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर है. लिस्ट में 96 भारतीय एथलीटों के नाम हैं.यह रिओ ओलम्पिक के हिसाब से भारत के लिए ठीक खबर नहीं हैं.

भारत 2013 में भी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर था.लेकिन तब दोषी भारतीय एथलीटों की संख्या 91 थी. भारतीय खेल अधिकारियों की तमाम कोशिशों के बावजूद डोपिंग में लिप्त एथलीटों की संख्या बढ़ी है.

एथलीट और बॉडीबिल्डर की संख्या ज्यादा

वाडा की रिपोर्ट के मुताबिक एथलेटिक्स और बॉडीबिल्डिंग से जुड़े खिलाड़ी सबसे ज़्यादा डोपिंग के दोषी पाए गए हैं. इसके अलावा साइकिलिंग, वेटलिफ़्टिंग, पावर लिफ़्टिंग, फ़ुटबॉल, कुश्ती, बॉक्सिंग, रग्बी और तैराकी से जुड़े कई खिलाड़ी डोपिंग में लिप्त होते नज़र आ रहे हैं.

Related News