नेपाल का 900 साल पुराना फेस्टिवल,जिसमे बकरी को हाथ और दांत से चीर देते हैं

काठमांडू : नेपाल में करीब 900 साल पुराना एक फेस्टिवल जिसे 'देवपोखरी' नाम से जाना जाता है. इस फेस्टिवल में पांच या छह माह की जिंदा बकरी को लोग डिऊ नाम के एक तालाब में फेंकते है. इस दौरान तालाब में उतरकर 9 लोग अपने हाथ और दांत से उस बकरी को चीर देते हैं। यह फेस्टिवल हर साल अगस्त के महीने में सेंट्रल नेपाल के कोकना गांव में खेला जाता है. अब नेपाल के इस फेस्टिवल पर विवाद शुरू हो गया है. यह फेस्टिवल नेपाल में नेवारी समुदाय के लोग अपनी पुरानी परंपरा के मुताबिक आयोजित करते है।

इसका विरोध करते हुए नेपालीज एनिमल वेलफेयर नेटवर्क ने कहा है की यह एक बेहद ही क्रूर परंपरा है. तथा इस पर रोक लगनी चाहिए. तथा इसकी रोक के लिए अब अंतरराष्ट्रीय संस्था पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) भी उतर आई है. जब यह फेस्टिवल आयोजित होता है तो इस दौरान वहां काफी संख्या में इसे देखने वालो की भीड़ जमा होती है। 

Related News