9 वर्षीय भारतीय छात्र ने बनाया गूगल डूडल

नई दिल्ली: आप आज गूगल के मुख पृष्ठ खोलेंगे तो आप का स्वागत बाल दिवस के उपलक्ष्य में बनाया डूडल चित्र करेगा. यह क्रेयॉन्स के साथ की गई एक पेंटिंग की तरह लग रहा है. इस से अंदाज़ा हो जाएगा की डूडल किसी बच्चे ने ही बनाया है. 9 वर्ष के पी कार्तिक के बनाये हुए डूडल ने कॉम्पिटिशन में जीत कर गूगल के होम पेज पर जगह बनाई है.

इस से ज्यादा गर्व की बात यह है कि पी कार्तिक भारतीय है. विशाखापत्‍तनम श्रीप्रकाश विद्यानिकेतन स्‍कूल के इस छात्र ने 7वें डूडल के कॉम्पिटिशन को जीता है. हर साल होने वाली इस प्रतियोगिता में इस बार की थीम थी,"अगर में भारत के लिए कुछ बना सकूँ तो वो होगा" ("If I could create something for India, it would be..")

12 अंतिम प्रतिभागियों में से डूडल की कलात्मकता और रचना शक्ति के कारण पी कार्तिक को जीत मिली साथ ही ये डूडल विश्व की प्रदुषण समस्या को भी चित्रित करता है. डूडल पहले भाग में औद्योगीकरण और उससे उपजी प्रदुषण की समस्या दिखा रहा है. दूसरे भाग में ये सुन्दर से प्राकृतिक गॉव का चित्र दिखा रहा है.  

Related News