शारापोवा के प्रतिबंध में हुई 9 महीने की कटौती

नई दिल्ली : डोपिंग मामले में फंसी पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन रुसी टेनिस सुंदरी मरिया शारापोवा पर लगा दो साल का प्रतिबंध घटकर 15 महीने हो गया है. खबर है कि बैन ख़त्म होते ही शारापोवा अप्रैल में वापसी करके फ्रेंच ओपन और ग्रैंडस्लैम में हिस्सा लेंगी. शारापोवा के प्रतिबंध में 9 महीने की कटौती करने का फैसला खेल पंचाट ने सुनाया.

बता दे कि रूस कि इस दिग्गज टेनिस स्टार ने एक कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद कहा था कि वह जनवरी ऑस्ट्रेलिया ओपन के दौरान डोपिंग टेस्ट में फ़ैल पाई गई थी. शारापोवा ने स्वीकार किया था कि वह प्रतिबंधित मॉलिब्डेनम कि दोषी पाई गई थी. इस टेनिस सुंदरी ने कहा था कि मॉलिब्डेनम की दोषी पाई जाने के बाद भी उसने ऑस्ट्रेलिया ओपन में हिस्सा लिया था.

इसके बाद से ही शारापोवा पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया था. इस मामले में शारापोवा ने उन पर लगाए 2 साल के निलंबन को खत्म करने की मांग की थी. मामले की जांच करते हुए खेल पंचाट ने पाया कि प्रतिबंधित दवाई का सेवन शारापोवा ने जानबूझकर नही बल्कि बीमारी की वजह से किया था जिसके बाद उनके बैन में 9 महीने की कटौती करने का फैसला लिया गया.

वाडा प्रमुख रीडी के बयान पर भड़कीं शारापोवा

प्रतिबंध के खिलाफ कोर्ट पहुंचीं शारापोवा

 

Related News