आतंकी संगठन ISIS ज्वाइन करने वाले 9 नाबालिग गिरफ्तार

नई दिल्ली। दुनियाभर में दहशतगर्दी का आलम फ़ैलाने वाले खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में लोगों के जुड़ने के मामले दिन ब दिन सामने आते ही जा रहे है. ऐसा ही एक मामला अब जम्मू कश्मीर में सामने आया है जहा से 9 नाबालिगों को ISIS ज्वाइन करने की आशंका के चलते गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों से मालूम पड़ा है की इनमें से 3 लड़के हथियारों की ट्रेनिंग के लिए सीमा पार करते हुए पाकिस्तान जाने की फ़िराक में थे.

इन गिरफ्तार नाबालिगों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि निरोधक कानून के तहत मुकदमा दायर कर लिया गया है. जिनपर पेट्रोल बम, पत्थर फेंकने और कश्मीर घाटी में ISIS का झंडा दिखाने के आरोप है. बता दे की गिरफ्तार नाबालिगों की उम्र महज 15 से 17 वर्ष के बीच है.

ये सभी वाट्सअप ग्रुप पर एक उत्तरी अफ्रीकी युवक के संपर्क में थे. जिसने इन्हें गुमराह करने का काम किया. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार नाबालिग अल हयात वॉट्सएप ग्रुप से जुड़े हुए थे. इन गिरफ्तार नाबालिगो को अक्सर घाटी में ISIS का झंडा लहराते हुए भी देखा गया है. जानकारी के मुताबिक फिलहाल इन्हें करेक्शन होम में रखा गया है.

Related News