एटीएम से 9 करोड़ रुपए लूट ले गए लुटेरे, साथ ले गए सीसीटीवी कैमरा

ठाणे: मंगलवार की सुबह अभी लगों के आँख भी ठीक से नहीं खुले थे कि महाराष्ट्र के ठाणे में एटीएम कलेक्शन सेंटर से 9 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी लूट ली गई. लूट की यह घटना चेकमेट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज़ (सीएसपीएल) के कलेक्शन सेंटर से हुई. सीएसपीएल का काम बैंको से एटीएम तक नकदी पहुंचाना है।

लुटेरे इतने शातिर थे कि अपने साथ सीसीटीवी कैमरा भी ले गए. मंगलवार की अलसुबह करीब 4 बजे दो गार्ड सेंटर के भीतर रखी हुई नकदी के बक्सों की निगरानी कर रहे थे. इन बक्सों को एटीएम तक ले जाया जाना था, तभी कुछ हथियारबंद लोग अंदर घुस आए और नकदी लूटकर चलते बने. पुलिस के अनुसार, लुटेरे 6 लोग थे, जिन्होने नकाब से अपना चेहरा ढंका हुआ था।

उनके पास बंदूकें और चाकू थे. जाते हुए नकदी के साथ वो सीसीटीवी कैमरा भी वायरिंग सहित ले गए, जिससे कोई सबूत ही नहीं बचा, अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि नकदी की सूचना लुटेरे को किसी भीतरी शख्स ने तो नहीं दी थी।

Related News