पिछले 65 साल से इकट्ठे कर रही है ये महिला Stuffed Toys, हो चुके हैं 20,000 से ज्यादा

अक्सर हम खिलौने बच्चों के लिए खरीदते हैं जिनसे वो खेलते हैं। लेकिन कहते हैं ना बच्चे और बूढ़े एक जैसे हो जाते हैं। कई बार ऐसा है कि बूढ़े लोग भी बच्चों की तरह हरकतें करने लगते हैं। जिसमे वो बहुत कुछ बच्चों जैसे चाहते और उनके जैसे खेल करते हैं। ऐसी ही ये नानी भी जो कई सैलून से खिलौने यानि Stuffed Toys इकट्ठा कर रही हैं।

दरअसल, ये हैं Belgian Catherine Bloemen, जिन्हें ऐसे ही खिलौने इकट्ठे करना पसन्द है। इस फोटोज में आप देख ही सकते हैं, इनके पास अनगिनत टॉयज हैं जिनके साथ वो अलग अलग पोज़ दे रही हैं। इनकी उम्र 86 वर्ष की है जिनके पास 20,000 से भी ज़्यादा खिलौने हैं जो उन्होंने 65 सालों में इकठ्ठा किये हैं। जब Catherine 21 साल की थीं, तब से वो Kinder Surprise Toys और Teddy Bears इकट्ठे कर रहीं हैं।

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :-

हर रोज़ दूध पिलाकर बेटी बचाती रही अपने बेबस पिता की जान, कुछ ऐसी है यह दास्तान

तस्वीरों में देखिये, 'झाँसी की रानी' का ग्लैमरस अवतार

शेर पर सवार होकर शादी में पहुंचा दूल्हा, लोग रह गए दंग

शादी में छपा iPhone वाला इनविटेशन कार्ड, देखे ये मजेदार कार्ड

 

Related News