70 हजार कर्मचारियों की छंटनी

नई दिल्ली - चालू वर्ष की दूसरी तिमाही में निर्यात में भारी गिरावट के कारण करीब 70,000 कर्मचारियों की छंटनी की गई.एसोचैम और थॉट आर्बिट्रिज के संयुक्त अध्ययन में यह बात सामने आई है.

कहा गया है कि 'माल निर्यातों में तेज गिरावट से 2015-16 की दूसरी तिमाही के दौरान 70,000 नौकरियां चली गईं. वहीं, वैश्विक मांग में कमी ने कंपनियों के पेरोल पर काम कर रहे लोगों को भी बेरोजगार कर दिया.रिपोर्ट में कहा गया है कि रोजगार सृजन मुख्य रूप से घरेलू मांग के आधार पर होना चाहिए. निर्यात में गिरावट से सबसे ज्यादा प्रभावित टेक्सटाइल्स सेक्टर हुआ है. इसके साथ ही कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर मिले रोजगार में बड़ी कटौती हुई.

बता दें कि ज्यादातर एक्सपोर्ट के माल बनाने वाली इकाइयां कॉन्ट्रेक्ट पर रखे जाने वाले श्रमिकों पर निर्भर रहती हैं. इसलिए इन सेक्टर्स के कर्मचारियों की भारी तादाद में छंटनी से निर्यात इकाइयों की स्थिति बदतर हो सकती है.इस रिपोर्ट में इस बात पर भी चिंता जाहिर की गई है.

निर्यात में लगातार दूसरे महीने आई गिरावट

Related News