70 साल के बुजुर्ग ने की 20 साल की बाला से शादी !

पटना : पुराने गीत “ना उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन“ की पंक्तियाँ उस समय साकार हो गई जब 70 साल के एक बुजुर्ग लाठी टेकते हुए सिविल कोर्ट पहुँचे और वहां 20 साल की युवती से शादी रचाई. इस अनोखी शादी को देखने कोर्ट में भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने इस बेमेल विवाह पर टिप्पणियाँ भी की, लेकिन वर-वधू बेपरवाह रहे. दरअसल बोधगया के अतिया निवासी 70 वर्षीय रामाशीष राय ने मंगलवार को वजीरगंज की 20 वर्षीय युवती लक्ष्मी के साथ कोर्ट मैरिज की.

रामाशीष ने बताया की वे बेटे-पोते वाले हैं. गत वर्ष पत्नी के निधन के बाद बहू- बेटे की बेरुखी के चलते खाने की समस्या हो गई. इसलिए उन्होंने दुबारा शादी करने का फैसला किया. वहीं दुल्हन लक्ष्मी ने बताया कि उसके माता- पिता नही हैं.पति ने छोड़ दिया है. उसका एक बच्चा भी है. बच्चे के साथ नानी के घर रह रही हूँ.

आर्थिक तंगी के चलते पिता के उम्र के व्यक्ति से अपनी रजामंदी से शादी की.दोनों ने पहले विष्णुपाद मन्दिर में शादी की फिर कोर्ट में शादी की. इस शादी पर लोगों ने ऐतराज भी जताया. कहा कि इससे समाज में गलत सन्देश गया.

Related News