लाॅरी से मिले 70 शव, मामला संदिग्ध

आॅस्ट्रिया : हाल ही में यहां एक लाॅरी में से करीब 70 से अधिक शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। दरअसल हंगरी से सटी सीमा पर यह ट्रक ले जाया गया था। जब यह ट्रक सड़क के एक ओर खड़ा था तो लोगों को आश्चर्य हुआ। ऐसे में लाॅरी का अवलोकन किया गया। जब लोगों ने लाॅरी से दुर्गंध आना महसूस किया तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी। इन शवों की शिनाख्त करने के प्रयास किए गए लेकिन शव सड़ी हुई हालत में बरामद हुए।

माना जा रहा है कि ये शव यहां आने वाले पर्यटकों के हैं। मामले में यह बात सामने आई है कि वाहन ने आॅस्ट्रिया की सीमा में प्रवेश किया तो इन लोगों की मौत हो चुकी थी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन लोगों की मौतें कैसे हुई।

इस मामले में यह भी कहा जा रहा है कि लीबिया में नौका पलटने से हुई घटना में ये लोग मारे गए और इनके शव लाॅरी से यहां छोड़ दिए गए। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले में यह बात भी सामने आई है कि इस नौका में 500 से भी अधिक लोग सवार थे और नौका असंतुलित होकर पलट गई। फिलहाल 201 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Related News