कुपवाड़ा में सेना और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में 7 आतंकी मारे गए

कुपवाड़ा ​: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। उत्तरी कश्मीर में हुए मुठभेड़ में 7 आतंकी ढेर हो गए। एक सैन्य अधिकारी के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

सेना और पुलिस के संयुक्त बल ने दोबवान वन क्षेत्र में पहले एक तलाशी अभियान चलाई। लोलाब इलाके में हुई पहली मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए। तलाशी अभियान के दौरान ही आतंकियों ने सेना पर गोलीबारी शुरु कर दी।

इसके बाद पुलिस बल ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि शाम को दृग्मुल्ला इलाके में हुई एक अन्य मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। अधिकारी ने बताया कि अब भी अभियान जारी है।

Related News