पपुआ न्यू गिनी में आया 7.1 तीव्रता का भूकंप

पोर्टमोरेस्बी : इन दिनों विश्व स्तर पर भूगर्भिक और भौगोलिक हलचलों का असर तेजी से सामने आ रहा है। जहां चक्रवात, तूफान और बाढ़ का असर देखने को मिल रहा है वहीं भूकंप की मार भी लोगों को झेलनी पड़ रही है। नेपाल और भारत में भूकंप आने के बाद अब पापुआ न्यू गिनी में लोगों को रिक्टर स्केल पर 7.1 तीव्रता के भूकंप का सामना रहवासियों को करना पड़ा।

भूकंप से अभी तक कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी नहीं लग सकती है। मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी भौगोलिक सर्वेक्षण द्वारा भूकंप को लेकर स्थितियों का अध्ययन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र दक्षिण में 5.2 डिग्री अक्षांश और पूर्व में 151.7 डिग्री देशांतर पर था। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने अभी तक कोई चेतावनी जारी नहीं की है लेकिन चारों से से समुद्र से घिरे होने के कारण सुनामी की आशंका पर नज़र बनी हुई है। भूकंप के बाद आने वाले आफ्टर शाॅक्स को लेकर भी लोगों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Related News